कन्नप्पा मूवी रिव्यू, भगवान शिव के भक्त कि कहानी

कन्नप्पा (2025) एक पौराणिक फिल्म है जो भगवान शिव के महान भक्त कन्नप्पा नयनार के जीवन पर आधारित है। विष्णु मांचू, अक्षय कुमार और प्रभास जैसे सितारों से सजी यह फिल्म भक्ति, प्रेम और बलिदान की अद्भुत यात्रा को दर्शाती है।

Kannappa Movie Reivew




साउथ इंडियन सिनेमा हमेशा से ही अपने भारतीय संस्कृति को लेकर सजग रहा है। इसका उदाहरण 'कांतारा' मूवी से मिलता है। भारत की इसी भव्य और विराट संस्कृति की झलक भगवान शिव और उनके भक्तों से प्रेम में देखी जा सकती है। मुकेश कुमार सिंह ऐसी ही एक पौराणिक कथा लेकर आए हैं, जो भगवान शिव और उनके सबसे बड़े भक्त कन्नप्पा नयनार के जीवन पर आधारित है। कहानी थिनाडु (विष्णु मांचू) नामक आदिवासी शिकारी योद्धा के जीवन से शुरू होती है, जिसका भगवान और भक्ति से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं होता। लेकिन उसके भाग्य में शिव का महान भक्त बनना लिखा होता है। थिनाडु बचपन में अपने दोस्त की बलि होते हुए देखता है, जिससे उसका विश्वास भगवान से उठ जाता है। लेकिन उसके जीवन में एक ऐसा मोड़ आता है जब उसे भगवान में विश्वास होने लगता है। थिनाडु को राजकुमारी नेमाली से प्रेम हो जाता है — राजकुमारी नेमाली का भक्ति और पूजा में अटूट विश्वास होता है, लेकिन यहां भी थिनाडु भगवान पर शक ही करता है। जैसे-जैसे उसे एहसास होता है, उसकी अंतरात्मा जागृत होती है और उसे भगवान में विश्वास होने लगता है। लेकिन भगवान भी अपने भक्त की परीक्षा अवश्य लेते हैं। कन्नप्पा की भी परीक्षा ली जाती है जिसमें वह सफल हो जाता है।


फिल्म में भगवान शिव का किरदार अक्षय कुमार ने निभाया है और मां पार्वती का किरदार काजल अग्रवाल ने। फिल्म में रोमांच तब आता है जब भगवान शिव थिनाडु की परीक्षा लेने रुद्र को धरती पर भेजते हैं। रुद्र के रोल में प्रभास का गेस्ट अपीयरेंस फिल्म में जान फूंक देता है।


'कन्नप्पा' मूवी एक अनुभव है शिव भक्तों के लिए, जिसे बस जी लेना है — थिनाडु से कन्नप्पा नयनार बनने तक का सफर बहुत ही रोमांच भरा है।


Movie Credit:

Star cast:

Vishnu Manchu Thindau / Kannappa (Lead)

Akshay Kumar Lord Shiva

Kajal Aggarwal Goddess Parvati

Prabhas Rudra (Special Appearance)

Preity Mukhundhan Rajkumari Nemali


Director: Mukesh Kumar Singh


Writer: Vishnu Manchu


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ