पंचायत सीज़न 4 रिव्यू: फुलेरा की राजनीति में फिर मचा घमासान
अमेज़न प्राइम पर पंचायत सीरीज़ का सीज़न 4, 24 जून को रिलीज़ हो चुका है। जब टीवीएफ ने 2020 में पंचायत का पहला सीज़न रिलीज़ किया था, तब किसी ने सोचा भी नहीं था कि पंचायत सीरीज़ इतनी लोकप्रिय हो जाएगी।
कैसा है पंचायत का सीज़न 4?
पंचायत का सीज़न 4 भी पहले के 3 सीज़नों की तरह रोचक है। सीज़न 4 प्रधान के चुनाव के इर्द-गिर्द बनाया गया है, जिसमें फुलेरा पंचायत की वर्तमान प्रधान मंजू देवी और दूसरी तरफ बनराकस की पत्नी क्रांति देवी के बीच सीधा मुकाबला दिखाया गया है। यह सीज़न भी आम जिंदगी की तरह ही दर्शकों को जोड़ कर रखता है। हर एपिसोड में आपको यही लगेगा कि असली जिंदगी में भी कुछ ऐसा ही होता है।
सीज़न 4 में किसके हाथ लगेगी प्रधान की कुर्सी
सीज़न 4 के सभी एपिसोड्स में एक नया टेस्ट और ट्विस्ट देखने को मिलेगा। पूरा सीज़न प्रधान के चुनाव के इर्द-गिर्द आधारित है, जिसमें एक तरफ मंजू देवी और प्रधानजी चुनाव जीतने के लिए मेहनत कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ सचिव जी और बनराकस के बीच नोकझोंक भी आपको बहुत अच्छा अनुभव करवाएगी। सचिव जी और रिंकी ने भी अपनी मोहब्बत की गाड़ी को आगे बढ़ा दिया है।
चंदन कुमार जी की तारीफ करनी होगी, जिन्होंने पंचायत के सभी चारों सीज़न लिखे हैं। सीज़न 4 में भी सभी कलाकारों के लिए प्रभावी स्क्रिप्ट लिखी गई है। टीवीएफ की यह वेब सीरीज़ आपको सिनेमा को देखने का एक नया नज़रिया प्रदान करेगी।
0 टिप्पणियाँ