महीनों से चली आ रही खींचतान के बीच अंततः परेश रावल की 'हेरा फेरी' फ्रेंचाइज़ी में वापसी कन्फर्म हो चुकी है।
क्यों छोड़ी थी फिल्म?
अक्षय कुमार और प्रियदर्शन के साथ विवाद की वजह से परेश रावल ने एक पॉडकास्ट में ऐलान कर दिया था कि वो अब हेरा फेरी का हिस्सा नहीं हैं। विवाद क्या था ये तो खुलकर सामने नहीं आया लेकिन चर्चाएं शायद यही थीं कि अक्षय कुमार के साथ प्रोफेशनल अनबन की वजह से बाबूराव ने 'हेरा फेरी' बीच में छोड़ दी थी। फिल्म को अक्षय कुमार खुद ही प्रोड्यूस कर रहे थे, तो उन्होंने परेश रावल को 25 करोड़ का लीगल नोटिस भी भेज दिया था। लेकिन अब सब कुछ सुलझ गया है और अपनी 'हेरा फेरी' की पूरी टीम एक साथ है।
कैसे हुई परेश रावल की वापसी..?
साजिद नाडियाडवाला ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कन्फर्म कर दिया कि 'हेरा फेरी' परिवार साथ है। उन्होंने अक्षय कुमार और अपने भाई साजिद नाडियाडवाला, अहमद खान का इस विवाद को सुलझाने में साथ देने के लिए धन्यवाद दिया है। परेश रावल ने भी हिमांशु मेहता के पॉडकास्ट में मूवी 'हेरा फेरी' पर किए गए सवाल का जवाब दिया और कहा, "आपको हमेशा केयरफुल रहना चाहिए और ऑडियंस ने आपको बहुत कुछ दिया है तो उनके लिए हार्ड वर्क करें और ऑडियंस को जो चाहिए वो उन्हें दें। सब मेहनत करें और कुछ नहीं।" उन्होंने कहा कि प्रियदर्शन हो, अक्षय कुमार हो या सुनील शेट्टी — सब मेरे सालों से दोस्त हैं।
हेरा फेरी 3 में कौन-कौन है?
कब आएगी हेरा फेरी 3?
'हेरा फेरी 3' के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर फिल्म को बड़े लेवल पर रिलीज़ करना चाहते हैं। फिल्म की अभी शूटिंग पूरी होगी और मेकर्स इसे 2027 में बड़े पर्दे पर रिलीज करेंगे।
0 टिप्पणियाँ